शुक्रवार, 20 मई 2011


अभी हाल ही में मै गाँव मै अपने खेती का कामदेखने गया | तो अभी सीजन चाल रहा है फसल बेचने का बैसे तो फसल बेचना कोई बड़ी बात नहीं है पर किसानो की सुविधाके लिए सर्कार ने मंडियों की व्यवस्था कर रखी लेकिन मंडियों में वो गेहू नहीं ख़रीदा जा रहा जिस पर सर्कार ने समर्थ मुल्य्र्खा है बैसे तो समर्थ मुल्येगेहूं की हर किस्म पर है पर सबसे सस्ता बिकने वाला गेंहू लोकवन जिसका नुनतम दाम१२७० रुपय रखा है जिसे व्यापारी नही खरीद रहे है अब किसानो के पास अक ही रास्ता है वो है सहकारिता सोसायटिया जिस पर किसानो को अपनी फसल ब्र्चने के लिए अब जुगाड़ करना पद रहा है अब ऐसे देश में झा अक तरफ तो देश २०% आबादी भूखे पेट सोती दूसरी और दुनिया का करसी प्रदान देश है ऐसे देश में किसानो को अपनी फसल बेचने के लिए जुगाड़ करना पद रही है

बुधवार, 10 मार्च 2010

रेल का नियम सबसे अच्छा............


मुझे एक काम के सिलसिले में मथुरा जाना था तो मेने सोचा रेजर्वेसन करबा लूँ लेकिन समय नहीं था तो वेसे ही चला गया लेकिन सामान्य बोगी में भीड़ ज्यादा होने के कारण रेजर्वेसन बोगी में बैठ गया अब सांसे फूल रही थी कि टिकटतो है सामान्य का और बैठ गया हूँ रेजर्वेसन में फिर सोचा जो होगा देखा जायगा टी सी साहब आये और उनके पीछे पीछे वेटिंग में जिनका नाम था वो लोग थे उनलोगों को सीट नहीं मिल पा रही थी अब सोचा कि जब रेजर्वेसन वाले घूम रहे है तो टी सी साहब और ज्यादा नाराज रहेंगे फिर तो पक्का हो गया कि लगा आज हजार का चूना...............आखिर टी सी साहब से मुलाकात हो ही गई फिर बात आगे बड़ी......... टी सी साहब ने विल बुक निकालीoउर दो लोगो का चार्ज ५०० बताया मेने काफी भाव तावकिया क्यों कि उस समय तक में निश्चिंत हो गया था कि अब पेसो से काम चल जायेगाऔर हुआ भी यही ३०० रूपये में तोड़ हुआ २५० कि तो रसीद दी और ५० रुपयकि चोरी के तब जाके समझ आया कि वो रेजर्वेसन वाले भाई लोग क्यों परेसान है सीटे तो बहुत खली थी पर ......... सायद वो लोग पैसा नही देते पैसे से मतलब है उपरका चार्ज अब समझ में आया है कि कहींजाना है तो महीनो पहले रेजवेसन कि कोई जरूरत नहीं सामान्य का टिकट लो और ५० जयादा दोऔर बोगी में ही रेजर्वेसन लो ........वैसे रेल का यह नियम है बहुत अच्छा भाड़ में जाये वो लोग जो अपना समय निकालकर रेजर्वेसन करवाते है...........चलना तो उनकी ही है जो पैसा खर्च कर सकते है ..............वैसे लालू जी सही कहते थे कि रेल munapha कma रही है कमाएगी भी क्यों नहीं ...... वेटिंग वाले वेटिंग में है और भी रेजर्वेसन दो पैसा ही पैसा .........वहा री रेल तेरा नियम सबसे अच्छा ................

रविवार, 7 मार्च 2010

घोटाले का नया तरीका


एक दिन पहले बाबूलाल गौर ने उल्झावन में जा कर कुलांस नदी कि सफाई के नाम पर करोडो रूपए कि घोषणा कि और तर्क यह दिया गया कि तलाव में पानी कम पहुंच रहा है इस कारण नदी को साफ करना होगा गाँव कि भोली भाली जनता ने भी तालिया बजा कर इस बात का स्वागत किया पर इस देश कि गरीव जनता को कौन समझाए कि जिस पर वो तालिया ठोक रहें है वही उनको नुकसान देने आया है पहली बात तो यह कि नदी कि सफाई से तलाव के भरने का कोई सम्वन्ध नहीं है क्योकि पानी जितना बरसेगा उतना ही तो बहेगा अब सवाल यह है कि यदि बरसता भी है और रुक कर पानी जाता है तो इसमें तो किसानो का भला ही है क्योकि इससे उनके खेतो का जल स्तर बढ़ता है जोकि फसल के लिए लाभ दायक है अब किसान खुद अपने पैर पर कुल्हाड़ी मारेगा और यह सब हो रहा है कुछ चापलूस प्रकार के दलालों के कारण वो अपने थोड़े से फायदे के लिए लोगो को जो उनपर विस्वास करते है को धोखा देने में भी नही कतराते जरुरत है लोगो को अपना और अपने गाँव के हित के वारे में सोचने की कब तक अपना शोषण होने देंगे कभी तो आवाज उठानी होगी

गुरुवार, 29 अक्तूबर 2009

कब होगा भारत आजाद ...............................


कागजो की बात करे तो देश को आजाद हुए ६३ साल बीत गए है लेकिन आज भी भारत आजाद नही है ... यह एक लाइन में मैंने इसलिए नही कहा की मेरा कोई काम नही हुआ या हो नही रहा ... लेकिन फिर भी मैं कहता हू की भारत आजाद नही है ... और यह मैही नही कह रह हू ... अपनी इस निजी जिन्दगी से बाहरदेश के बारे में आप सोचेंगे तो आपको भी लगेगा की वास्तविकता में यह देश आजाद नही हुआ .... और इसके एक नही कई कारण गिनाताहू मैं ...........
१ देश की पुलिस व्यवस्था १८६२ के अधिनियम पर आधारित है... देश के प्रति पुलिस की कार्य प्रणाली पर तो सवालिया निशान लगे है लेकिन पुलिस के अन्दर भी कई दोष है.... आजादी से पहले पुलिस और अधिकारी के बीच भारतीय और विदेशी का फर्क था ... इसी आधार पर अधिकार और सहूलियते पुलिस अधिकारियो को दी गई थी वह आज भी बरक़रार है ... जबकि आज पुलिस का जवान भी भारतीय है और डी जी पी भी भारतीय है.... तो यह फर्क क्यों??? आज भी अधिकारियो द्वारा ली गई मीटिंग को दरबार का नाम दिया जाता है जो की एक उपनिवेशिक शब्द है..... जो पुलिस के जवानो में हीन भावना को पैदा करता है .... और पुलिस की कार्य प्रणाली को दोष पूर्ण बनाता है ......

२ देश के नेता आजादी के पहले भी नेता जेल जाते थे ॥ पूरी सहुलियतों का ध्यान रखा जाता था ... आज भी रखा जाता है.....

३ कृषि प्रधान भारत में आज से ६३ साल पहले जो हालत किसानो की थी वही हालत आज भी बनी हुई है..... किसान आत्महत्या कर रहे है ॥ सरकार कुछ नही करती ......वी आई पी को तो बस हेलिकोप्तारो में घूमने से फुर्सत नही है...... नेता अपने फायदे के लिए विदेशी कंपनियों को कई अधिकार दे दिए है....... वही वेदेशी कंपनिया देश को खा रही है........

बुधवार, 28 अक्तूबर 2009



इस चित्र पर गौर फरमाए.........

आजाद प्रेस
( ... ऊपर का यह चित्र बहुत दुर्लभ है ......
सफ़ेद रंग की प्रेस की इस गाड़ी में एक "कुक्कुर" महाशय आराम फरमा रहे है ............
शायद उनको भी अच्छे से पता है लोकतंत्र में प्रेस के स्थान की कितनी अहमियत है
...तभी तो वह कह रहे है.. "ऐसी आज़ादी और कहाँ " ? )

शुक्रवार, 9 अक्तूबर 2009

.......एक युग का अवसान...............


प्यारेलाल खंडेलवाल मध्य प्रदेश भाजपा का पर्याय है ... उनके जाने के साथ ही मध्य प्रदेश में भज के एक युग की समाप्ति हो गई... उन्होंने अपने जीवन की शुरूवात सिहोर जिले के एक छोटे से गाव चार मंडली से १९२९ में की ... आप बचपन से ही काफ़ी मेहनती थे...प्यारेलाल जी कम समय में संघ से जुड़ गए...बाद में संघ के प्रचारक भी बन गए ... प्यारेलाल जी मध्य प्रदेश में जन संघ के संस्थापक सदस्य भी रहे ॥ बाद में भाजपा के बन्ने पर वह भाजपा में चले गए॥ वह भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भी रहे ... साथ में राज्य सभा सदस्य भी रहे ... उनका प्रदेश की राजनीत में बड़ा दखल था॥ या यू कहे प्रदेश में भाजपा का पौधा लगाया और उसको खाद पानी करके बड़ा किया की आज प्रदेश में सरकार उसी की है॥ प्रदेश भाजपा में जब भी कोई संकट आया उससे उबरने में प्यारेलाल जी ने अपनी भूमिका निभाई.... पार्टी ने इतना बड़ा पड़ और सम्मान होने के बाद भी सिहोर जिले के विकास या प्रदेश के विकास में सहायक कोई काम उनके नाम नही है॥


उन्होंने देश की कम पार्टी की ज्यादा सेवा की... प्यारेलाल जी ने भाजपा और इस दुनिया से ऐसे समय में नाता तोडा जब वर्तमान में उनकी जरुरत पार्टी को थी ... भाजपा आज अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रही है ॥ उन्होंने कभी नही सोचा होगा जिस पौधे को वह लगा रहे है उसकी जड़ उन्ही की पार्टी के लोग काट डालेंगे॥ जहाँ एक तरफ़ पिछले चुनाव की हार का जिम्मा कोई लेने को तैयार नही है तो पार्टी के नेता अब पार्टी की रीति नीति पर प्रशन खड़े कर रहे है .... आडवानी जी जो पी ऍम इन वेटिंग थे वह अभी भी पी ऍम इन वेटिंग बने है .... अपने आपको पी ऍम इन वेटिंग रखकर उन्होंने ऐसा गल लिया है जिसे न निगल सकते है न उगल सकते है॥ भाजपा के संस्थापको में कुछ का स्वर्गवास हो गया तो कुछ ने सन्यास ले लिया और कुछ नई पीड़ी की उपेक्षा के चलते पार्टी छोड़ रहे है या निकाले जा रहे है ... हाल ही में जसवंत सिंह के निष्काशन को अनुचित बताकर प्यारेलाल जी ने अपना मत साफ़ कर लिया ॥ उन्होंने यह बता दिया जिस पौधे को उन्होंने लगाया था उसे ऐसे ही सूखने नही देंगे... ऐसे संकट के समय में प्यारेलालजी की मौत ने भाजपा को अपाहिज बना दिया ॥ प्यारेलाल जी की मौत के साथ ही मध्य प्रदेश भाजपा में एक युग की समाप्ति हो गई... प्यारेलाल जी के स्थान की भरपाई करना भाजपा के लिए आसान नही होगा....




गुरुवार, 10 सितंबर 2009

....नही हो सकती राजशेखर जैसे नेता की भरपाई....

आन्ध्र प्रदेश के करिश्माई नेता राजशेखर रेड्डी की मौत से सभी सकते में है.... इस बात की किसी को उम्मीद नही थी , आन्ध्र का यह लोकप्रिय नेता एक विमान दुर्घटना में मारा जाएगा... उनकी मौत के बाद आन्ध्र प्रदेश में नया नेता चुनने की प्रक्रिया शुरू हो गई है... राजनीती कितने घटिया स्तर पर पहुच चुकी है अगर इसकी बानगी आपको देखनी है तो बीते कुछ दिनों से आन्ध्र प्रदेश में जो हो रहा है वह यह बताने के लिए काफ़ी है... हमारे देश के नेता आज किसी तरह से कुर्सी पाना चाहते है... उनमे सब्र नाम की कोई चीज ही नही है... बीते दिनों आन्ध्र में जो कुछ हुआ वह इस घटिया स्तर को बताने के लिए काफ़ी है... जहाँ एक ओर राजकीय शोक चल रहा था वही दूसरी ओर आन्ध्र के नेता दस जनपद पर डोरे डालने में पीछे नही थे.... हद हो गई ... यार... राज्य के मुख्यमंत्री की विमान दुर्घटना में मौत हो गई और वहां के नेता नया मुख्यमंत्री चुनने की तैयारी करने लगे... इस वाकये ने दिखा दिया आज सभी नेता कुर्सी पाने के लिए लालायित रहते है...नए मुख्यमंत्री के लिए कई नाम इस समय कांग्रेस में चल रहे है... जहाँ राज्य के विधायको का एक तबका राजशेखर के बेटे जगन्नमोहन को सी ऍम बनाना चाहता है वही कुछ कांग्रेस के दस जनपद के करीबी मानते है इस समय किसी अनुभवी मंत्री को सी ऍम बनाने की जरुरत है... कांग्रेस में कुछ नेता यह भी मान रहे है अभी कुछ महीनो तक नए नेता के तौर पर किसी की ताजपोशी नही कीजानी चाहिए... जहाँ तक राजशेखर के बेटे का सवाल है तो वह इसी बार सांसद चुनकर आए है..... लिहाजा उनका दावा मजबूत नजर नही आ रहा ... सी ऍम की रेस में राज्य के वित्त मंत्री के रोशैय्या अभी भी आगे बने हुए है... उनका प्लस पॉइंट यह है राजशेखर के साथ उन्होंने लंबे समय से काम किया है साथ ही राजनीती के मैदान का भरपूर अनुभव उनको है.... वही राजशेखर के बेटे को अभी राजनीती की समझ नही है... ऐसे में उनके लिए मुश्किलें तेज हो सकती है ... हालाँकि १०० से ऊपर विधायको का समर्थन उनको उपलब्ध हो जाएगा... पर इस समय कांग्रेस की सबसे बड़ी दुविधा यह है अगर उन्होंने राजशेखर के बेटे का सी ऍम के रूप में आगे कर दिया तो विपक्षी एक बार फिर इस बात को लेकर मुखर हो जायेंगे , कांग्रेस में वंशवाद की अमरबेल फिर से विकसित रही है... अतः यह सब देखते हुए कांग्रेस को फूक फूक कर कदम रखने की जरुरत है...... नया सी ऍम कौन होगा इसकी चाभी सोनिया के पास रहेगी..... सोनिया को यह ध्यान रखना होगा नए नेता के तौर पर ऐसे व्यक्ति को आगे किया जाए जो सभी को साथ लेकर चल सके .... साथ ही पार्टी की गुटबाजी थम जाए...... यहाँ बताते चले राजशेखर जैसे नेता की कमी कांग्रेस को अब आन्ध्र में बहुत खलेगी..... क्युकि उन्होंने अपने काम करने के ढंग से सभी को कायल कर दिया था.... जनता के दरबार में राजशेखर की मजबूत पकड़ का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है की इस बार के लोक सभा चुनावो में उन्होंने ४२ में से ३३ सीट कांग्रेस को अपने दम पर जिताई थी...... साथ ही विधान सभा चुनाव में तेलगु देशम और प्रजा राज्यम जैसी पार्टियों को बेक फ़ुट पर ला दिया था... अब देखते है नए सी ऍम की कुर्सी पर सोनिया किसको बैठाती है ? हर्षवर्धन पाण्डे\प्रवीण परमार