गुरुवार, 29 अक्तूबर 2009

कब होगा भारत आजाद ...............................


कागजो की बात करे तो देश को आजाद हुए ६३ साल बीत गए है लेकिन आज भी भारत आजाद नही है ... यह एक लाइन में मैंने इसलिए नही कहा की मेरा कोई काम नही हुआ या हो नही रहा ... लेकिन फिर भी मैं कहता हू की भारत आजाद नही है ... और यह मैही नही कह रह हू ... अपनी इस निजी जिन्दगी से बाहरदेश के बारे में आप सोचेंगे तो आपको भी लगेगा की वास्तविकता में यह देश आजाद नही हुआ .... और इसके एक नही कई कारण गिनाताहू मैं ...........
१ देश की पुलिस व्यवस्था १८६२ के अधिनियम पर आधारित है... देश के प्रति पुलिस की कार्य प्रणाली पर तो सवालिया निशान लगे है लेकिन पुलिस के अन्दर भी कई दोष है.... आजादी से पहले पुलिस और अधिकारी के बीच भारतीय और विदेशी का फर्क था ... इसी आधार पर अधिकार और सहूलियते पुलिस अधिकारियो को दी गई थी वह आज भी बरक़रार है ... जबकि आज पुलिस का जवान भी भारतीय है और डी जी पी भी भारतीय है.... तो यह फर्क क्यों??? आज भी अधिकारियो द्वारा ली गई मीटिंग को दरबार का नाम दिया जाता है जो की एक उपनिवेशिक शब्द है..... जो पुलिस के जवानो में हीन भावना को पैदा करता है .... और पुलिस की कार्य प्रणाली को दोष पूर्ण बनाता है ......

२ देश के नेता आजादी के पहले भी नेता जेल जाते थे ॥ पूरी सहुलियतों का ध्यान रखा जाता था ... आज भी रखा जाता है.....

३ कृषि प्रधान भारत में आज से ६३ साल पहले जो हालत किसानो की थी वही हालत आज भी बनी हुई है..... किसान आत्महत्या कर रहे है ॥ सरकार कुछ नही करती ......वी आई पी को तो बस हेलिकोप्तारो में घूमने से फुर्सत नही है...... नेता अपने फायदे के लिए विदेशी कंपनियों को कई अधिकार दे दिए है....... वही वेदेशी कंपनिया देश को खा रही है........

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें